1 – परमिटीविटी को किस मात्रा में प्रदर्शित
करते है ?
क. वेबर /मी.
ख. फैरेड /मी.
ग. फैरेड /वर्ग.मी
घ. न्यूटन ./मी.
उत्तर-ख
2 – निम्न में से किस
माध्यम में अधिकतम अपेक्षित परमिटीविटी कितनी होती है –
क. पेपर
ख. पानी
ग. माइका
घ. ग्लास
उत्तर-ख
3 – निम्न में से कोन
सी वेक्टर मात्र है –
क. विधु
पोटेंशियल
ख. विधुत फिल्ड
शक्ति
ग. विधुत चार्ज
घ. उपरोक्त में से
कोई नहीं
उत्तर-ख
4 – यदि किसी
इन्सुलेटिंग मीडियम में, ब्रेक डाउन वोल्टेज से अधिक दी जाये तब
क्या होगा –
क. यह पिघल जायेगा
ख. इसका आव्निक
चार्ज हो जायेगा
ग. यह पंक्चर व्
क्रेक हो जायेगा
घ. उपरोक्त में से
कोई नहीं
उत्तर-ग
https://t.me/jbsclass
5 – किसी माध्यम की डाइलैकट्रिक को किसी इकाई द्वारा प्रदर्शित करते है –
क. KV/मी.मी
ख. कुलम्ब
/वर्ग.मी.
ग. न्यूटन/मी.मी.
घ. जूल्स /वर्ग.मी
उत्तर-क
6 – किसी प्रदार्थ की
डाइलैकट्रिक स्ट्रेंथ किस पर निर्भर करती है –
क. मोटाइ पर
ख. तापमान पर
ग. नमी पर
घ. उपरोक्त सभी पर
उत्तर-घ
7 – किसी माध्यम का
डाइलैकट्रिक स्ट्रेंथ –
क. नमी कणों के
साथ बढती है
ख. तापमान बढ़ने
के साथ घटती है
ग. तापमान बढ़ने
के साथ बढती है
घ. सभी इंसुलेटिंग
पदार्थों की सामान होती है
उत्तर-ख
8 – फिल्ड शक्ति की
इकाई –
क. कुलब
ख. कूलम्ब/मीटर
ग. वेबर है
घ. न्यूटन/कूलम्ब
है
उत्तर-घ
9 – निम्न में से
किसकी डाइलैकट्रिक स्ट्रेंथ अधिक है –
क. पेपर
ख. ग्लास
ग. बेकेलाईट
ख. वायु
उत्तर-ग
10 – पोटेंशियल
ग्रेडीयंट का अधिकतम मान किसी केबल में कहाँ होता है –
क. कंडक्टर में
ख. इन्सुलेशन में
ग. बाहरी शीथ में
घ. सभी जगह सामान
होता है
उत्तर-ख
11 – दो विधुत प्रदार्थ
के मध्यम बल, कूलाम्ब का नियम
किस नियम से मेल रखता है –
क. न्यूटन का गति नियम
ख. उर्जा का नियम
ग. गास प्रमेय
घ. न्यूटन का गुरुत्वकर्ष्ण नियम
उत्तर-घ
12 – किसी विधुत के चारो तरफ के चरों तरह का
क्षेत्र –
क. चुम्बकीय फील्ड होता है
ख. विधुतीय फील्ड होता है
ग. चुम्बकीय और विधुटी फील्ड दोनों होते
है
घ. न चुम्बकीय न विधुतीय फील्ड होता है
उत्तर-ख
13 – एक खली गोलाकार कंडक्टर के बीच –
क. विधुत फील्ड स्थिर मात्रा में होता है
ख. विधुत फील्ड शून्य होता है
ग. विधुत फील्ड दो गुना होता है
घ. गोले के केन्द्र की दुरी के अनुसार
विधुतीय फील्ड परिवर्तित हित है
उत्तर-क
14 – यदि एक कैपेसिटर की पलटन के समान्तर
पोटेंशियल अंतर दुगना कर दिया जाये तब पलटन के माध्यम विधुत फील्ड की शक्ति
–
क. परिवर्तित नहीं होता है
ख. आधी रह जायेगी
ग. दुगनी हो जायेगी
घ. यह पि.डी से स्वतंत्र है
ख
15 – एक वोल्ट बराबर है =
क. एक कूलम्ब
ख. एक जुल
ग. जुल/ कूलम्ब
घ. कूलम्ब/जुल
उत्तर-ग
16 – एक फैरेड बराबर है –
क. कूलम्ब/वोल्ट
ख. जुल/वोल्ट
ग. जुल/कूलम्ब
घ. कूलम्ब/जुल
उत्तर-ग
17 – एक एलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर को सामान्यत:
प्रदान करने के लिए प्रयोग किया जाता है –
क. स्थाई कपैसिटेंस
ख. वेरियेबल कपैसिटेंस
ग. कम कपैसिटेंस
घ. अधिक मान का कपैसिटेंस
उत्तर-घ
18 – वेरियेबल कैपेसिटर वह है जिसका कैपेसिटेंस
–
क. समय के साथ परिवर्तित होता है
ख. तापमान के साथ परिवर्तित होता है
ग. वोलेज़ के साथ परिवर्तित होता है
घ. मैकेनिकल साधन या मेनुअली परिवर्तित कर
सकते है
उत्तर-घ
19 – रेडीयो में गेंग कैपेसिटर किस प्रकार का
होता है –
क. पेपर कैपेसिटर
ख. एयर कैपेसिटर
ग. एलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर
घ. उपरोक्त में से सभी
उत्तर-ख
20 – हाई फ्रेकुएंसी के लिए कोन सा कैपेसिटर
पसंद किया जाता है –
क. माइक कैपेसिटर
ख. एयर कैपेसिटर
ग. एलेक्ट्रोलाटिक कैपेसिटर
घ. उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-क
21 – यदि एक कैपेसिटर चार्जिंग दर्शता है
परन्तु फ़ाइल रेजिस्टेंस रीडिंग सामान्य से बहुत कम है तब कैपेसिटरर –
क. अधिक कैपेसिटेंस
ख. संतोषजनक है
ग. लीक है
घ. कम कैपेसिटेंस मान वाला है
उत्तर-ग
22 – शार्ट कैपेसिटर की
दशा में ओह्म मीटर की रीडिंग –
क. कुछ किलो ओह्म होगी
ख. शुन्य होगी
ग. कुछ मेगा ओह्म होगी
घ. अनंत होगी
उत्तर-ख
23 – एक ओधोगिक संस्थान में ग्राउंडिंग प्रणाली
किस्से सुरक्षा करती है –
क. आग से
ख. आंतरिक शार्ट सर्किट से
ग. घर्षण द्वारा स्थिर विधुत से
घ. ओवर वोल्टेज
उत्तर-ग
https://t.me/jbsclass
24 – छोटे साइज़ परन्तु अधिक कैपेसिटेंस वाले
कैपेसिटर में क्या डाइलेक्ट्रिक प्रयोग करते है –
क. पानी
ख. माइक
ग. सिरामिक
घ. पेपर
उत्तर-ग
25 – हाई-फ्रीक्वेंसियों पर कोन से प्रकार का ‘बाईपास कैपेसिटर पोलेराइज है –
क. माइका
ख. सिरेमिक
ग. माय्लर
घ. इलेक्ट्रोलाईटिक
उत्तर-घ
26 – निम्न में कोन सा कैपेसिटर पोलेराइज है –
क. माइक
ख. सिरेमिक
ग. इलेक्ट्रोलाईटिक
घ. पेपर
उत्तर🔳1.विद्युत चुंबक किसे कहते हैं?*
उत्तर. नरम लोहे का वह टुकड़ा जो रोधी पालीस वाली चालक तार से लिपटा हो और विद्युत धारा चुंबक बन जाता है उसे विद्युत चुंबक कहते हैं
*🔳2.चुंबकीय क्षेत्र किसे कहते हैं?*
उत्तर. चुंबक अपना प्रभाव जिस क्षेत्र तक डाल सकता है उसे चुंबकीय क्षेत्र कहते हैं
*🔳3.परिनालिका किसे कहते हैं?*
उत्तर. यदि किसी तार को आपस में लपेटकर या मोड़ कर उसकी कुंडली बना दी जाए तो उसे परिनालिका कहते हैं
*🔳4.लोह क्रोड़ किसे कहते हैं?*
उत्तर. कुंडली के अंदर से डाली जाने वाली लोहे की छड़ को लोक क्रोड़ कहते हैं
*🔳5.स्नो का नियम(SNOW Rule) क्या है ?*
उत्तर. जब चुंबकीय सुई के ऊपरी तार से दक्षिण से उत्तर की ओर की ओर भविष्य गुजारा जाता है तो उसका उत्तरी शिरा पश्चिम की ओर घूम जाता है
*🔳6. विद्युत चुंबकीय प्रेरण किसे कहते हैं?*
उत्तर. चुंबकीय क्षेत्र में परिवर्तन के द्वारा इससे संबंदध कुंडली में आवेश की उत्पत्ति को विद्युत प्रेरण कहते हैं
*🔳
7.प्रत्यावर्ती धारा किसे कहते हैं?*उत्तर. यह वह धारा है जिसकी दिशा एक निश्चित अंतराल के बाद बदलती रहती है
*🔳8.दिष्ट धारा किसे कहते हैं?*
उत्तर. यह वह धारा है जिसकी दिशा सदा एक ही दिशा में रहती है
*🔳9. शार्ट सर्किट किसे कहते हैं?*
उत्तर. किसी विद्युत यंत्र में धारा का कम प्रतिरोध से होकर प्रवाहित और जाना शार्ट सर्किट कहलाता है
*🔳10.फ्यूज किसे कहते हैं?*
उत्तर. कम गलनांक वाला तार फ्यूज कहलाता है जिसको किसी विद्युत के यंत्र में लगाया जाता है
*🔳11. विद्युत मीटर किसे कहते हैं?*
उत्तर. यह वह यंत्र जिसमें से विद्युत को गुजारा जाता है और यह विद्युत ऊर्जा को मापता है
*🔳12.अपचायी क्रिया किसे कहते हैं?*
उत्तर. अधिक विद्युत धारा बोल्ट को कम वोल्ट में बदलने की प्रक्रिया को अपचायी क्रिया कहते हैं
*🔳13.उच्च्यन क्रिया किसे कहते हैं?*
उत्तर.विद्युत धारा बोल्ट को बढ़ाने की प्रक्रिया को चयन क्रिया कहते हैं
*🔳14.विद्युत शॉक किसे कहते हैं?*
उत्तर. शरीर के किसी भाग के विद्युत परिपथ के उच्च ताप वाले किसी तार को छूने से लगने वाले झटके को विद्युत शॉक कहते हैं
*🔳15.अतिभार किसे कहते हैं?*
उत्तर. यदि किसी विद्युत परिपथ से निर्धारित सीमा से ज्यादा विद्युत धारा प्रवाहित की जाए तो तारे अधिक गर्म हो सकती है और गर्म होकर आग भी पकड़ सकती है इसे अतिभार कहते हैं
*🔳16.दाएं हाथ का नियम किसे कहते हैं?*
उत्तर. यदि हम मान ले कि धारावाही चालक हमारे दाएं हाथ में इस प्रकार है कि हमारा अंगूठा धारा की दिशा में है तब तार पर उंगलियों का घुमाव चुंबकीय क्षेत्र की दिशा में होगा
*🔳
17.फ्लेमिंग का बाएं हाथ का नियम क्या है?*उत्तर. अपने बाएं हाथ की तर्जनी मध्यमा और अंगूठे को आपस में इस प्रकार फैलाएं कि यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा तथा मध्यमा विद्युत धारा की दिशा को प्रकट करें तो चालक की गति की दिशा अंगूठे की दिशा में होगी
*🔳18.लघुपथन किसे कहते हैं?*
उत्तर. जब विद्युत ले जाने वाली तार और उदासीन पर आपस में संबंध होने से अत्यधिक धारा प्रवाहित होने लगती है तो उसे लघुपथ कहते हैं
*🔳19.भूंसपर्कित किसे कहते हैं?*
उत्तर. अधिक शक्ति वाले विद्युत यंत्रों के धात्विक फ्रेम को घरेलू परिपत्थ की तार से जोड़ना भूंसपर्कित कहलाता है
*🔳20.विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव किसे कहते हैं?*
उत्तर. किसी भी चालक से विद्युत धारा प्रवाहित करने से उसके चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है जिसे विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव कहते हैं
*🔳21.चुंबकत्व के नियम क्या हैं?*
उत्तर. चुंबक के दो ध्रुव होते हैं उत्तर और दक्षिण एक समान रूप सदा एक दूसरे को दूर भेजते हैं जबकि असमानता एक दूसरे को अपनी ओर खींचते हैं
*🔳22. चुंबकीय पदार्थ किसे कहते हैं?*
उत्तर. जिन पदार्थों को चुंबक अपनी ओर खींचते हैं उन्हें चुंबकीय पदार्थ कहते हैं
*🔳23. चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं किसे कहते हैं?*
उत्तर. जिन रेखाओं के अनुदिश लोह चूर्ण स्वयं को चुंबक रखने से प्रेषित कर लेता है उन्हें चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं कहते हैं
*🔳24.टेस्ला किसे कहते हैं?*
उत्तर .चुंबकीय छेत्र की प्रबलता को मापने की इकाई को टेस्ला कहते हैं
*🔳25.विद्युत मोटर किसे कहते हैं?*
उत्तर. जो यंत्र विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदल देता है उसे विद्युत मोटर कहते हैं
*❄इलेक्ट्रिसिटी (Electricity) से संबंधित प्रश्न उत्तर❄*
*👁🗨
.इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) किसे कहते हैं?*उत्तर. इलेक्ट्रोलाइट वह घोल या तरल चालक होता है जिसमें से विद्युत करंट प्रवाहित होने पर रसायनिक क्रिया होता है तथा वह तरल चालक अपने अवयवों में विभाजित हो जाता है उदाहरण के लिए सिल्वर नाइट्रेट,नमक मिला पानी,क्षारीय घोल H2SO4 NacL तथा CuSO4 इत्यादि *https://t.me/jbsclass
*👁🗨2.इलेक्ट्रोड (Electrode) क्या होता है? उत्तर. धातु प्लेट, टर्मिनल या रोड
प्रश्न 1. ट्रांसफार्मर के बारे में आप क्या समझते हैं।
उत्तर - यह स्थिर रहने वाली एक मशीन है जो वोल्टेज को कम या अधिक करने के काम आती है।
प्रश्न 2. ट्रांसफार्मर किस नियम पर कार्य करता है?
उत्तर - म्यूच्यूअल इंडक्शन पर।
प्रश्न 3. ट्रांसफार्मर में मुख्य भाग कौन से हैं?
उत्तर - प्राइमरी वाइंडिंग, सैकेंड्री वाइंडिंग, कोर
प्रश्न 4. उस वाइंडिंग का नाम क्या है जिसमें सप्लाई दी जाती है?
उत्तर - प्राइमरी वाइंडिंग
प्रश्न 5. जिससे सप्लाई ली जाती है उस वाइंडिंग का क्या नाम है?
उत्तर - सैकेंड्री वाइंडिंग।
प्रश्न 6. लैमिनेटिड कोर का क्या फायदा है?
उत्तर - कोर में EDDY CURRENT LOSS कम करता है।
प्रश्न 7. कोर टाइप ट्रांसफार्मर में मैगनेटिक पाथ कितने होते हैं?
उत्तर - एक।
प्रश्न 8. शैल टाइप ट्रांसफार्मर में चुम्बकीय रास्ते कितने हैं?
उत्तर - दो।
प्रश्न 9. ट्रांसफार्मर अनुपात से आप क्या समझते हो?
उत्तर - E2/E1=N2/N1=I1/I2
प्रश्न 10. ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग में पैदा होने वाली ई०एम०एफ० का सूत्र बताओ।
उत्तर - E = 4.44Φmaxf N Volts
प्रश्न 11. ट्रांसफार्मर में ट्रांसफार्मर आयल क्यों भरा जाता है?
उत्तर - इंसूलेशन बढ़ाने व वाइंडिंग को ठंडी करने के लिए।
प्रश्न 12. ट्रांसफार्मर आयल के फ्लैश प्वाइंट से आप क्या समझते हैं?
उत्तर - ऑयल वाष्प का इग्नीशन बिन्दु
प्रश्न 13. ट्रांसफार्मर आयल के फ्लैश प्वाइंट से आप क्या समझते हैं?
उत्तर - वह तापक्रम जिस पर तेल आग पकड़ता है।
प्रश्न 14. ट्रांसफार्मर में ब्रीथर क्यों फिट किया जाता है?
उत्तर - ट्रांसफार्मर को शुष्क हवा देने के लिए।
प्रश्न 15. ट्रांसफार्मर के ऊपर कंजरवेटर क्यों लगता है?
उतर- जब तेल गर्म होकर फैलता है तो उसको यह जगह देता है।
प्रश्न 16. ब्रीथर में क्या मैटीरियल भरा जाता है।
उत्तर - कैल्शियम क्लोराइड या सिलिका जैली*
प्रश्न 17. एमरजेंसी रिलीज क्या होती है?
उत्तर - ट्रांसफार्मर के ऊपर एक पाइप होती है जो ट्रांसफार्मर को शार्ट सर्किट के समय फटने से बचाता है।
18. नो लोड फ्लक्स और लोड फ्लक्स में क्या संबंध है?
उत्तर - जो फलक्स बिना लोड पर होता है वही लोड पर होता है।
प्रश्न 19. ट्रांसफार्मर में नो लोड करंट के क्या कार्य हैं?
उत्तर - फ्लक्स पैदा करती है तथा आयरन व कॉपर लॉस पूरे (Compensate) करती है।
प्रश्न 20. जब सैकेंड्री साइड पर लोड बढ़ाया जाता है तो प्राइमरी पर क्या असर होता है?
उत्तर - प्राइमरी में करंट बढ़ जाता है।
प्रश्न 21. आयरन लॉस मालूम करने के लिए कौन सा टैस्ट किया जाता है?
उत्तर - ओपन सर्किट टैस्ट।
प्रश्न 22. कॉपर लॉस मालूम करने के लिए कौन सा टैस्ट किया जाता है?
उत्तर - शार्ट सर्किट टैस्ट।।
प्रश्न 23. ओपन सर्किट टैस्ट में कॉपर लॉस क्यों छोड़ देते हैं?
उत्तर - नो लोड करंट के कम होने के कारण।
प्रश्न 24, शार्ट सर्किट टैस्ट में आयरन लॉस क्यों छोड़ देते हैं?
उत्तर - क्योंकि प्राइमरी वाइंडिंग में बहुत कम वोल्टेज होती है और आयरन लॉस वोल्टेज (फ्लक्स) के समानुपाती होते हैं।
प्रश्न 25, आटो ट्रांसफार्मर लो वोल्टेज पर ही क्यों प्रयोग किए जाते हैं?
उत्तर - क्योंकि प्राइमरी और सैकेंड्री एक ही वाइंडिंग की होती हैं।
प्रश्न 26. आटो ट्रांसफार्मर के मुख्य लाभ क्या हैं?
उत्तर - कॉपर (तांबे) की बचत।।
प्रश्न 27. सी०टी० तथा पी०टी० से आप क्या समझते हैं?
उत्तर - सी०टी० करंट ट्रांसफार्मर को कहते हैं जो कि अधिक करंट नापने के काम आता है। पी०टी० (पोटेंशियल ट्रांसफार्मर)को कहते हैं जोकि अधिक वोल्टेज (H.T. पर) नापने के काम आता है।
प्रश्न 28. करंट व वोल्टेज की सीमा बताओ जिससे ऊपर सीटी व पी०टी० प्रयोग करते हैं?
उत्तर - 60 A, 750 V
प्रश्न 29. सी०टी० से एम्पियर मीटर अलग करते समय क्या-क्या सवधानियाँ रखनी पड़ती हैं?
उत्तर - सैकेंड्री शार्ट होनी चाहिए।
(1) ट्रांसिस्टर में कितने PN संगम होती हैं -
● एक
● दो
● तीन
● चार
उत्तर - दो
(2) SCR में कितने PN संगम होते है -
● एक
● दो
● तीन
● चार
उत्तर - तीन
(3) डीसी जनित्र का कार्य सिद्धांत -
● अन्योन प्रेरण
● फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
● ओह्म का नियम
● क्लार्क का सिद्धांत
उत्तर - फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
(4) ट्रांसफार्मर का कार्य सिद्धांत -
● फ्लेमिंग के दांये हाथ का नियम
● फ्लेमिंग के बांये हाथ का नियम
● अन्योन प्रेरण
● फैराडे का नियम
उत्तर - अन्योन प्रेरण
(5) ट्रांसफार्मर परिवर्तित करता है -
● शक्ति
● वोल्टेज
● आव्रति
● प्रतिरोध
उत्तर - वोल्टेज
(6) चुम्बकीय पदार्थ के बार-बार चुम्बकित तथा विचुम्बकित होने मे होने वाली हानि -
● एडी करंट हानि
● आव्रति हानि
● ताम्र हानि
● हिस्टेरिस हानि
उत्तर - हिस्टेरिस हानि
(7) ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है -
● AC
● DC
● दोनों
● किसी पर नहीं
उत्तर - AC
(8) 8 पोल सिंप्लेक्स वेव वाउण्ड जनित्र में समान्तर पथों की संख्या -
● 2
● 4
● 6
● 8
उत्तर - 2
(9) डीसी सीरीज मोटर का उपयोग -
● ब्लोअर
● ग्राइंडर
● होएस्ट
● प्रेस
उत्तर - होएस्ट
(10) किस मोटर का स्टार्टिंग टार्क अधिक होता है -
● डीसी सीरीज मोटर
● डीसी शंट मोटर
● डीसी कम्पाउंड मोटर
● सभी मोटरों का
उत्तर - डीसी सीरीज मोटर
(11) CRO का पूरा नाम -
● Carbon Ray Oscilloscope
● Carbon Resistant Operater
● Cathode Resistant Oscilloscope
● Cathode Ray Oscilloscope
उत्तर - Cathode Ray Oscilloscope
(12) डीसी जनित्र में ब्रश होते हैं -
● कार्बन के
● अभ्रक के
● सिलिकॉन के
● चुम्बक के
उत्तर - कार्बन के
(13) आर्मेचर बनाया जाता है -
● कार्बन की पत्तियों से
● सिलिकॉन स्टील की पत्तियों से
● चांदी से
● सिलिकॉन स्टील को लेमिनेटेड पत्तियों से
उत्तर - सिलिकॉन स्टील को लेमिनेटेड पत्तियों से
(14) ट्रांसफॉर्मर में इनपुट सप्लाई से संयोजित वाइण्डिंग होती है -
● प्राइमरी
● सेकेंडरी
● कम्पाउंड
● कोई भी
उत्तर - प्राइमरी
(15) किसी परिपथ में शक्ति व्यय 10 वाट है तथा परिपथ का प्रतिरोध 10 ओह्म है तो परिपथ मे वोल्टेज तथा धारा का मान क्या होगा ?
● 1 वोल्ट, 10 एम्पियर
●
10 वोल्ट, 10 एम्पियर● 10 वोल्ट, 100 एम्पियर
● 10 वोल्ट, 1 एम्पियर
उत्तर - 10 वोल्ट, 1 एम्पियर
(16) SCR मे होते हैं -
● एनोड, बेस, कैथोड
● एनोड, गेट, कैथोड
● एमीटर, बेस, कलेक्टर
● सोर्स, ड्रोन, गेट
उत्तर - एनोड, गेट, कैथोड
17) फ्यूज कहां जोड़ा जाता है -
● चालक और न्यूट्रल के बीच
● फेज और न्यूट्रल के बीच
● फेज और अर्थ के बीच
● फेज और चालक के बीच
उत्तर - फेज और चालक के बीच
(18) एक वाइण्डिंग वाला ट्रांसफार्मर -
● कम्पाउंड ट्रांसफार्मर
● प्राइमरी ट्रांसफार्मर
● ऑटो ट्रांसफार्मर
● शंट ट्रांसफार्मर
उत्तर - ऑटो ट्रांसफार्मर
(19) Back EMF का मान, आर्मेचर के EMF से होता है -
● कम
● अधिक
● बराबर
● अनंत
उत्तर - कम
(20) आर्मेचर का प्रतिरोध होता है -
● 1000 ओह्म
● 100 ओह्म
● 10 ओह्म
● 1 ओह्म
(21) वोल्टेज रेगुलेशन में उपयोग -
A. जेनर डायोड
B. विभान्तर
C. फ्यूज
D. रिले
Ans - जेनर डायोड
(22) ब्रिज दिष्टकारी में कितने डायोड उपयोग किए जाते हैं -
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4
Ans - 4
(23) द्वितीयक सेल है -
A. डेनियल सेल
B. लैड ऐसिड सेल
C. मरकरी सेल
D. लैकलांशी सेल
Ans - लैड ऐसिड सेल
(24) तांबे का गलनांक -
A. 960
B. 1020
C. 1086
D. 1122
Ans - 1086
(25) इनमें से अचालक पदार्थ है -
A. अभ्रक
B. टिन
C. सीसा
D. पारा
Ans - अभ्रक
(26) सोल्डरिंग आयरन का एलीमेन्ट होता है -
A. तांबा
B. जस्ता
C. यूरेका
D. नाइक्रोम
Ans - नाइक्रोम
(27) इम्पीडेंस का मात्रक है -
A. मेक्सवेल
B. कूलाॅम
C. ओह्म
D. वेबर
Ans - ओह्म
(28) बैट्री का आपेक्षिक घनत्व किससे नापा जाता है -
A. मल्टीमीटर
B. हाइड्रोमीटर
C. लैक्टोमीटर
D. वायरगेज
Ans - हाइड्रोमीटर
(29) परमाणु के नाभिक में होते है -
A. प्रोटाॅन, न्यूट्राॅन
B. प्रोटाॅन, इलेक्ट्रान
C. इलेक्ट्रान, न्यूट्राॅन
D. न्यूट्राॅन, अणु
Ans - प्रोटाॅन, न्यूट्राॅन
(30) UPS का पूरा नाम -
A. Unique power system
B. Uninterrupted power supply
C. Ultra power supply
D. Ultra panel system
Ans - Uninterrupted power supply
(31) श्रेणी C की अग्नि है -
A. कागज की आग
B. पेट्रोल की आग
C. LPG गैस की आग
D. तारों और मशीनों की आग
Ans - LPG गैस की आग
(32) ओह्म के नियम अनुसार -
A. V = R
B. R = I/V
C. R = V/I
D. V = I/R
Ans - R = V/I
(33) सोल्डरिंग आयरन की बिट किस धातु की होती है -
A. तांबा
B. नाइक्रोम
C. कार्बन
D. यूरेका
Ans - तांबा
0 टिप्पणियाँ